
ड्राइवर की झपकी से पलटी स्कूल बस, 25 छात्र घायल
9th December 2018
गया. बिहार के गया जिले में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में 25 छात्र घायल हो गए। घटना गया के पास गह्लोर घाटी के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
राजगीर घूमने जा रहे थे बच्चे
रोहतास जिले के चेनारी संत प्लस स्कूल के बच्चे मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत घूमने के लिए राजगीर जा रहे थे। बस शुक्रवार शाम रोहतास से खुली। शनिवार सुबह बस जैसे ही गया के पास पहुंची ड्राइवर को झपकी आ गई। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी।
5 बच्चों की हालत गंभीर
हादसे में 20 बच्चों को हल्की चोटें आई है, जबकि 5 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 35 बच्चे सवार थे। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Advertisements