
मिजोरम विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने की उम्मीदवारों की घोषणा, दो सीटों पर लड़ेंगे सीएम ललथनहवला
11th October 2018
आइजोल: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मिजोरम में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ललथनहवला दो सीटों से लड़ेंगे. ललथनहवला ने गुरुवार को आइजोल कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
सात मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं मिला है, जबकि 12 उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ेंगे. ललथनहवला दो सीटों- सेरछिप और चंफाई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी. मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश में भी 28 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. मिजोरम और मध्य प्रदेश में दोनों ही राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा.