बिहार के बक्सर में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और जमकर बवाल किया। वाहनों में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बक्सर नगर थाना क्षेत्र के जेल पइन रोड में एक स्कॉर्पियो ने बच्ची को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये। जमकर बवाल किया। स्कॉर्पियो में आग लगा दी। सड़क पर आते-जाते वाहनों से में तोड़फोड़ करने लगे।
आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों को भी खदेड़ दिया है। स्थिति अनियंत्रित हो चुकी है।
Advertisements