WJAI के शिष्टमंडल ने राज्यपाल से की शिष्टाचार मुलाकात, वेब पत्रकारिता को सूबे में मिलेगा नया आयाम

पटना। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल के नेतृत्व में डब्ल्यूजेएआई के एक शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। ये मुलाकात वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। शिष्ट मंडल ने महामहिम को अंगवस्त्रम, मिमेंटो और संस्था का चार्टर भेंट कर संगठन के क्रियाकलापों की जानकारी दी। शिष्ट मंडल ने महामहिम को संगठन की स्व नियामक इकाई(WJSA) के कार्यों से भी अवगत कराया।

गुरुवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 5 सदस्यीय शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल, बिहार, श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन, पटना में शिष्टाचार मुलाकात की. महामहिम को मोमेंटो व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, संस्था की ओर से उन्हें एसोसिएशन का संविधान चार्टर प्रदान कर संगठन की गतिविधियों से भी परिचित कराया गया. उन्हें संगठन की स्व-नियामक इकाई डब्ल्यूजेएसए के कार्यों से खासतौर से अवगत कराया गया. गौरतलब है कि डब्ल्यू जे एस ए को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने स्व नियामक संस्था के तौर पर मान्यता दी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने राज्यपाल को संगठन की रूपरेखा व इसकी महत्ता के बारे में बताया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी ने राज्यपाल को संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया. शिष्टमंडल ने राज्यपाल को इस बात से अवगत कराया कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य वेब पत्रकारिता में पत्रकारिता की शुचिता का कठोरता से अनुपालन करा कर इसे राष्ट्र और समाज हित में जिम्मेदार बनाना है।

आनंद कौशल ने उन्हें इसकी स्व नियामक बॉडी, बेव जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी- डब्ल्यूजेएसए (Web Journalists’ Standard Authority – WJSA) के बारे में बताया, जिसकी राज्यपाल ने प्रशंसा की।

राज्यपाल ने संगठन की स्व नियामक बॉडी पर कहा कि निश्चित रूप से यह एक अच्छा कदम है जो वेब पोर्टलों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि अपने लिए खुद सीमा-रेखा बनाना एक बहुत बड़ी बात है।

राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा ने राज्यपाल को बताया कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया देश भर के पत्रकारिता में प्रशिक्षित हुनरमंद अनुभवी वेब जर्नलिस्टों का राष्ट्रीय निबंधित संगठन है. उन्होंने कहा कि संगठन का हरेक पोर्टल सदस्य हर माह, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के निर्देशानुसार, मासिक शिकायत अपने न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित करता है।

संयुक्त राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि ने राज्यपाल को इस बात की जानकारी दी कि संगठन कि स्व नियामक बॉडी, बेव जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से निबंधित है।

वहीं, संयुक्त राष्ट्रीय सचिव डॉ लीना ने महामहिम को बताया कि संगठन जल्द ही कुछ बड़े कार्यक्रम करेगा जिसमें महामहिम कि उपस्थिति अपेक्षित होगी. इस पर राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी।

शिष्टाचार मण्डल में बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रवीण बागी, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह कार्यालय प्रभारी डॉ. लीना और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू शामिल रहे।

शिष्टाचार मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि महामहिम ने बड़ी आत्मीयता और धैर्य के साथ संस्था के उद्देश्यों, कार्यों, इसके स्वनियमन, स्व नियामक इकाई WJSA के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और संगठन तथा शिष्टमण्डल के सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महामहिम ने शिष्ट मण्डल को संगठन के वेब पत्रकारिता की शुचिता और सशक्तिकरण के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि महामहिम ने संगठन के अगले कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द संगठन केंद्रीय मंत्री सूचना प्रसारण और बिहार के जनसंपर्क और सूचना मंत्रालय के मंत्री से मुलाकात कर वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण के लिए अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपेगी।

राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने इस शिष्टाचार मुलाकात को वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण की दिशा में मील का एक पत्थर करार दिया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीशकांत, माधो सिंह, हर्षवर्धन द्विवेदी, आशीष शर्मा ऋषि, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ सहित तमाम पदधारकों और सदस्यों ने स्वागत किया है। उपरोक्त की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने दी।

पटना में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, बिहार सरकार को जापान से मिला 5158 करोड़ का कर्ज, दिल्ली में हुआ करार

आज रामनवमी है. जगह-जगह भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. इसी बीच हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. बताया जाता है कि अब राजधानी पटना में बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन का परिचालन आरंभ हो जाएगा. पैसे के अभाव में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट काफी लंबे समय से अटका हुआ था लेकिन अब जापान बिहार सरकार को 5158 करोड़ रूपया देने का ऐलान किया है. इस राशि की मदद से बहुत जल्द पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।

पटना मेट्रो निर्माण में अब तेजी आएगी। जापान इंटेनेशनल कॉरपरेशन एजेंसी (जाइका) ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) को 5509 करोड़ रुपए का लोन मंजूर कर दिया है। दिल्ली में बुधवार को एमओयू पर जाइका, केन्द्र और बिहार सरकार के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया। बिहार का प्रतिनिधित्व नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव सह पीएमआरसी के प्रबंध निदेशक अरुनीश चावला ने किया। जाइका ने पीएमआरसी को पहले चरण में निर्माण और मेट्रो के कोच, पटरी सहित अन्य सामान की खरीद के लिए 5158 करोड़ का ऋण मंजूर किया है। वहीं कंसल्टेंसी के लिए 391 करोड़ रुपए का कर्ज मिलेगा।

जाइका ने 5158 करोड़ का कर्ज 1.7 प्रतिशत और 391 करोड़ का कर्ज 0.01 प्रतिशत के ब्याज पर दिया है। समझौते के तहत पीएमआरसी को आज की तारीख से 10 वर्ष बाद कर्ज चुकाना शुरू करना होगा। वर्ष 2033 से प्रत्येक वर्ष दो किस्तों में (मार्च व सितंबर) राशि का भुगतान होगा। ऋण चुकता करने में पीएमआरसी को वर्ष 2053 तक का वक्त लगेगा। जाइका से इसके अलावा भी पीएमआरसी को ऋण मिलेगा। दूसरे चरण में पटना मेट्रो के लिए 1481 करोड़ रुपया का कर्ज दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले जाइका पटना मेट्रो के प्राक्कलन का अध्ययन करेगी।

निर्माण और मेट्रो कोच व पटरी की खरीद के लिए 5158 करोड़ स्वीकृत

राशि नहीं मिलने से कई जगहों पर फंसा था कार्य

जाइका से फंड नहीं मिलने के कारण कई जगहों पर पटना मेट्रो का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। लेकिन अब इसमें काफी तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। पटना मेट्रो जंक्शन इंटरचेंज स्टेशन होने के कारण सबसे बड़ा तीन तल का होगा। सबसे अधिक राशि इसी स्टेशन के निर्माण पर खर्च होगी।

दोनों कॉरिडोर की कुल लंबाई 32.49 किमी

मेट्रो के दोनों कॉरिडोर में 32.49 किमी स्ट्रेच, 24 स्टेशन और एक डिपो का निर्माण होना है। जाइका के फंड से बनने वाले 6 भूमिगत स्टेशनों व स्ट्रेच को छोड़ सभी जगहों पर कार्य प्रारंभ है। भूमिगत स्टेशन जंक्शन, विकास भवन, विद्युत भवन, चिड़ियाघर, राजा बाजार व रुकनपुरा में बनेंगे। एमओयू होने से इसके निर्माण में गति आएगी।

13925 करोड़ कुल खर्च, 60 जायका देगी

पटना मेट्रो के स्टेशन और कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में जाइका से मिलनेवाली राशि खर्च की जाएगी। बता दें कि पटना मेट्रो के निर्माण पर 13925.5 करोड़ खर्च होना है। इसमें से जाइका से 60 प्रतिशत राशि कर्ज के रूप में मिलनी है। इस राशि का इस्तेमाल छह भूमिगत स्टेशनों, इन स्टेशनों को जोड़ने के लिए बननेवाले लगभग 6.5 किमी स्ट्रेच का निर्माण भी शामिल है।

मधुबनी के जयनगर से दरभंगा तक बनेगी फोरलेन रोड , सड़क के रास्ते जनकपुर जाना होगा आसान

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने दी सहमति, डीपीआर मंजूर, सर्वे का काम जल्द शुरू होगा : आज रामनवमी है. अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ था. विश्वामित्र के साथ स्वयंवर में भाग लेने के लिए वह जनकपुर तक आए थे. जनकपुर वर्तमान समय में नेपाल में है. केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पाया जाता है दरभंगा से मधुबनी के जयनगर तक फोरलेन रोड का निर्माण किया जाएगा. सड़क के माध्यम से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो. पहले से ही जयनगर से जनकपुर के बीच ट्रेन परिचालन कर रही है. सड़क बन जाने से और अधिक लोगों को लाभ होगा. मामले में बताया जाता है कि केंद्र की मोदी सरकार में इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है. DPR को मंजूर कर लिया गया है और जल्द से जल्द सर्वे का काम शुरू हो जाएगा।

जयनगर से दरभंगा के बीच 54 किमी सड़क होगी फोरलेन

जयनगर- दरभंगा एनएच- 105 के 54 किलोमीटर सड़क को 4-लेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय सड़क, परिहवन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इसके निर्माण कार्य को लेकर भूमि अधिग्रहण आदि कार्य पूरे किये जाएंगे। इसके साथ ही मंत्रालय ने दरभंगा से बनवारी पट्टी के बीच 14 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति भी दे दी है, जिसकी निविदा शीघ्र जारी होगी। इन कार्यों पर 991 करोड़ खर्च होंगे।

मालूम हो कि पथ नर्मिाण विभाग की ओर से मंत्रालय को उक्त सड़क को लेकर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) का प्रस्ताव भेजा गया था। जयनगर से दरभंगा के बीच 54 किलोमीटर की सड़कें 4-लेन बननी है। इस सड़क के 4-लेन बन जाने से विभिन्न जगहों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा और बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। काफी लंबे समय से उक्त सड़क के चौड़करण और मजबूतीकरण का दरभंगा और मधुबनी जिले के सैकड़ों गांवों के लोगों को था। सड़क के चौड़ा नहीं होने से आने-जाने में लोगों की दिक्कत होती है। जाम की समस्या बनी रहती है। उक्त कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पहले से चल रहा है। उक्त सड़क का करीब 14 किलोमीटर का हिस्सा दरभंगा जिले में तथा शेष मधुबनी जिले में पड़ता है। एनएच 105 इसका पुराना नाम है, जिसे अब एनएच 527 बी नाम दिया गया है।

दो देशों को जोड़ने के लिए सड़क काफी महत्वपूर्ण

यह सड़क एनएच-105 नेपाल को भी जोड़ती है। इस तरह दो देशों को जोड़ने के लिए भी यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही यह सड़क पूर्वी चंपारण से मधुबनी तक जाने वाले एनएच-104 से जुड़ती है। पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा और मधुबनी जिले से गुजरती है। इस तरह देखें तो आधा दर्जन जिलों के लोगों को आवागमन में इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके चौड़ीकरण का मामले लंबे समय से लंबित था।

मोदी-योगी है भारत के टॉप टेन सबसे ज्यादा ताकतवर आदमी, अंबानी के सामने अदानी का पत्ता साफ

अगर आपसे कोई पूछे कि भारत का टॉप ताकतवर आदमी कौन है आप क्या कहेंगे. आपके मन में कभी राहुल गांधी तो कभी नरेंद्र मोदी का नाम आएगा. मुकेश अंबानी तो कभी गौतम अडानी का नाम आएगा. कभी अमिताभ तो कभी योगी आदित्यनाथ का नाम आएगा. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य लगेगा इस टॉप टेन लिस्ट में गौतम अडानी का नाम नहीं है. राहुल गांधी का नाम गायब है. सोनिया गांधी इस लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है. इस लिस्ट के अनुसार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को 40 नंबर पर और अखिलेश यादव को 83 नंबर पर रखा गया है आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

इंडियन एक्सप्रेस अखबार द्वारा भारत के टॉप हंड्रेड पावरफुल मैन का लिस्ट जारी किया गया है. के अनुसार एक नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दो नंबर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह है. इन नंबर पर मोदी सरकार में मंत्री जयशंकर कुमार को रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को चौथा स्थान दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांचवे स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रहे हैं।

इस लिस्ट में छठे स्थान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अर्थात आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को रखा गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सातवां स्थान दिया गया है. आठवें स्थान पर मोदी सरकार में मंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को रखा गया है. भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी कों नवम स्थान दिया गया है. दसवें स्थान पर अजीत डोभाल का नाम है।

अभिनेता सलमान खान को मुंबई हाईकोर्ट से राहत, धमकी देने वाला केस हुआ खारिज

सलमान खान के लाखों करोड़ों समर्थकों के लिए एक खुशखबरी है. बताया जाता है कि मुंबई हाई कोर्ट ने सलमान खान को राहत देते हुए धमकी देने वाले केस को रद्द कर दिया है. आसान भाषा में कहा जाए तो कोर्ट में जिरह के बाद माना कि सलमान खान पर गलत आरोप लगाकर किस किए गए हैं. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 2019 में एक पत्रकार द्वारा उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने उसे धमकी दिया है।

पाया जाता है कि इस मामले में अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट द्वारा अभिनेता सलमान खान को हाजिर होने के लिए समन जारी किया गया था. कोर्ट में सलमान खान ने इसके विरोध में मामला दर्ज करवाया था।

अशोक पांडे नामक पत्रकार ने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि जब वे उनका फोटो क्लिक कर रहे थे तब सलमान खान ने ना सिर्फ उनका मोबाइल तोड़ दिया बल्कि उन को जान से मारने का धमकी तक दिया।

सलमान खान के वकील का कहना था कि सलमान खान द्वारा किसी तरह की हाथापाई नहीं की गई बल्कि सिर्फ फोटो क्लिक करने से रोका गया था. इस मामले में सलमान खान के बॉडीगार्ड को भी आरोपी बनाया गया था।

सहारा के ग्राहकों को वापस मिलेगा पैसा, सुब्रत राय बोले, एक-एक पाई चुकता करेंगे, हम बेईमान नहीं है

सहारा के उन करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी है जिनका पैसा सहारा में डूब चुका है या फंस गया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सहारा के मालिक सुब्रत राय ने वादा करते हुए कहा है कि वह 9 महीने में सभी ग्राहकों के पैसे को लौटा देंगे. पाया जाता है कि लगभग 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों का पैसा सहारा में फंसा हुआ है. वे लोग काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं. बिहार की बात करें तो पिछले एक-दो साल से यह मामला ना सिर्फ आंदोलन के बदौलत बल्कि पटना हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है. बिहार के विभिन्न जिलों में याचिका दर्ज कर सहारा कंपनी के मालिक के ऊपर केस दर्ज किया गया है. क्या है ताजा अपडेट आइए आपको बताते हैं…

सहारा समूह (Sahara Group) की कंपनियों में पैसे लगाने वालों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने कहा है कि समूह में पैसे लगाने वाले 10 करोड़ निवेशकों (Sahara Group Investors) को 9 महीने के भीतर रिफंड मिल जाएगा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर सरकार ने सहारा समूह की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में पैसा लगाने वालों को रिफंड दिलाने का पूरा प्‍लान बना लिया है. इसके तहत सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट में जमा 5000 करोड़ की राशि को सेंट्रल रजिस्‍ट्रार के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा और फिर निवेशकों तक लौटाया जाएगा।

केंद्रीय सहकारी मंत्रालय (Ministry of Cooperation) ने एक ऑफिशियल बयान में कहा, सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासि‍क फैसले के बाद 10 करोड़ निवेशकों का पैसा लौटाने का रास्‍ता साफ हो चुका है. इन निवेशकों ने सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों में पैसा लगाया था. अब सहारा-सेबी (Sahara-SEBI) रिफंड अकाउंट में जमा राशि को निवेशकों को लौटाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सहारा समूह की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी में पैसे लगाने वालों को रिफंड मिलेगा. इसमें सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइ‍टी लिमिटेड (ahara Credit Cooperative Society Limited), सहारयन यूनिवर्सल मल्‍टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड (Saharayan Universal Multipurpose Society Limited), हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Humara India Credit Cooperative Society Limited) और स्‍टार्स मल्‍टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Stars Multipurpose Cooperative Society Limited) जैसी योजनाएं शामिल हैं. ये सभी योजनाएं मल्‍टी-स्‍टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज एक्‍ट 2002 के तहत मार्च 2010 से जनवरी 2014 के बीच पंजीकृत कराई गई हैं।

SC का बयान : MP-MLA को सजा सुनाते वक्त थोड़ा ध्यान रखा जाय, सदस्यता जाने का प्रावधान हार्ड है

मानहानि केस में गुजरात के सूरत कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी किस लोकसभा सदस्यता समाप्त हो चुकी है. सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 30 दिनों की जमानत दी गई है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में एक बड़ा बयान दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अदालत जब कभी एमपी एमएलए को सजा सुनाए तो उस वक्त थोड़ा ध्यान रखें. क्योंकि 2 साल की सजा के बाद सदस्यता जाने का प्रावधान अपने आप में काफी कड़ा है।

जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की अदालत ने लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल और केंद्र शासित प्रदेश की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह बात कही।

मोहम्मद फैजल को हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल की कैद हुई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता चली गई थी। केरल हाई कोर्ट में उनकी ओर से अपील दायर की गई थी, जिसके बाद सजा पर स्टे लग गया था। इसके बाद भी उनकी सदस्यता बहाल होने में देरी हुई तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। वहीं केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की ओर से भी एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें मांग की गई थी कि केरल हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाया जाए। इन्हीं दोनों अर्जियों पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालतों से सजा सुनाते वक्त थोड़ा संवेदनशील रहने को कहा।

सुनवाई के दौरान अडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व कानून के सेक्शन 8(3) के मुताबिक यदि किसी सांसद अथवा विधायक को दो या उससे ज्यादा साल की सजा होती है तो उसकी सदस्यता तत्काल चली जाती है। इस पर जस्टिस जोफेस ने कहा, ‘लेकिन यह प्रावधान बेहद कड़ा है। इसलिए अदालतों को सजा सुनाते वक्त थोड़ा ध्यान रखना चाहिए।’ बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी में केरल हाई कोर्ट के उस फैसले पर अंतरिम रोक से इनकार कर दिया था, जिसमें मोहम्मद फैजल की सजा पर रोक का आदेश दिया गया था।

राहुल गांधी को ललित मोदी की धमकी, तूमने मुझे चोर-लुटेरा कहा मैं तुम पर केस करूंगा

देश लूटकर भागने वाले आर्थिक भगोड़े भी विपक्ष को धमकी दे रहे हैं। लुटेरा ललित मोदी कह रहा है कि वह राहुल गांधी पर मुकदमा करेगा। किसके दम पर? इनके पीछे कौन है? इन्हें इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है?

आप क्रोनोलॉजी समझिए –

ललित मोदी की वकील रहीं बांसुरी स्वराज को हाल ही में भाजपा में शामिल किया गया है। इधर बांसुरी की भाजपा में लॉन्चिंग हुई, उधर ललित मोदी ने लंदन की कोर्ट में राहुल गांधी को केस करने की धमकी दी।

बांसुरी स्वराज भाजपा नेता स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज और उनके पति भाजपा के गवर्नर स्वराज कौशल की बेटी हैं।

जून 2015 में जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं, सुषमा के पति स्वराज कौशल स्वराज ने स्वीकार किया था कि वे 22 साल तक ललित मोदी के वकील रहे हैं।

जून 2015 में ही सामने आया था कि सुषमा स्वराज ने “मानवता के आधार पर” ललित मोदी की भागने में मदद की थी। उन्होंने ललित मोदी को ट्रैवल वीजा दिलाने के लिए बाकायदा ब्रिटिश उच्चायोग से बात की थी। इस आरोप के सामने आने के बाद उन्होंने मोदी से मुलाकात कर सफाई दी थी और उनके घर की सुरक्षा बढा़ दी गई थी।

उसी समय यह भी सामने आया था कि देश लूट कर भागने वाले ललित मोदी बांसुरी स्वराज के भी मुवक्किल हैं। वकील बांसुरी स्वराज ने ललित मोदी को कानूनी मदद पहुंचाई थी।

राजस्थान में भाजपा की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी ललित मोदी के बेहद करीबी रिश्ते थे। वसुंधरा राजे जब पहली बार मुख्यमंत्री बनीं तो ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष चुने गए।

वसुंधरा और मोदी की पारिवारिक दोस्ती थी। वसुंधरा राजे की माँ विजया राजे सिंधिया और ललित मोदी के पिता कृष्ण कुमार मोदी दोस्त थे। वसुंधरा के काल में ही ललित मोदी ने अपना बिजनेस खूब बढ़ाया। उस वक्त मीडिया में खबरें छपी थीं कि ललित मोदी का वसुंधरा प्रशासन इतना दखल था कि वे अहम निर्णयों में अधिकारियों को निर्देश दिया करते थे।

वसुंधरा राजे पर आरोप लगा था कि उन्होंने ललित मोदी को ब्रिटेन में आव्रजन (immigration) अपील में सहयोग किया था।

ललित मोदी पर देश लूटकर भागने का आरोप है। पिछले नौ साल में उनपर जरा सी आंच तक नहीं आई, अब वे अपनी चोरी पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी पर मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं। यह सब किसके इशारे पर हो रहा है?

अगर देश के आर्थिक अपराधियों को इतना सम्मान मिलना है तो कानून बना दो कि आज से हर घर में सारे भगोड़ों की मूर्तियां लगेंगी और इनकी पूजा की जाएगी। जो ऐसा नहीं करेगा, उसे फांसी दी जाएगी।

रामनवमी के दिन राम भक्तों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, बिहार-झारखंड में दिख रहा गजब का उत्साह

बिहार झारखंड सहित पूरे देश भर में धूमधाम से राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है. जगह-जगह राम भक्तों द्वारा विशाल जुलूस का आयोजन किया गया है और शोभायात्रा निकाली जा रही है. सावधानी रांची में बताया जाता है कि राम भक्तों के ऊपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी पूजा समिति को ऐसा आश्वासन दिया है।

ताजा अपडेट के अनुसार राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर श्री राम जानकी तपोवन मंदिर निवारणपुर के बीच दोपहर 3 बजे से शाम के 5 बजे तक हैलिकॉप्टर से पुष्प की वर्षा की जाएगी. बता दें, यह आश्वासन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी के पहले दिया था. हालांकि हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होने की समय बताते हुए महावीर मंडल संचालन समिति के संयोजक जय सिंह यादव ने इसकी जानकारी दी है।

दोपहर 2 बजे से ही श्री महावीर मंडल रांची की ओर से पंडरा, बजरा, बड़गाई और धावनगर कांके रोड से एक साथ बड़े रुप से शोभायात्रा निकली जाएगी. साथ ही यह रास्ते पर सभी अखाड़ों की शोभायात्रा को साथ मिलाकर आगे चलेगी. बता दें, पंडरा और बजरा की शोभायात्रा पिस्का मोड़ में मिलेंगे. इसके बाद यहां से दोनों शोभायात्रा मिलकर रातू रोड होते हुए किशोरी यादव चौक जाएगी. इसके बाद यहां पर धावन नगर से आ रही शोभायात्रा पहले से आ रही भव्य शोभायात्रा से मिलेगी. आगे बढ़ते हुए यह यात्रा महावीर चौक पहुंचेगी. यहां से शहीद चौक के पास पुंदाग और अरगोड़ा की शोभायात्रा मिलेगी और आगे बढ़ते हुए मेन रोड स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. यहां पर बड़गाई और गाड़ी होटवार समेत कई जगहों से आने वाली शोभायात्रा का मिलन होगा. इसके बाद मुख्य शोभायात्रा सर्जना चौक से होकर काली मंदिर चौक जाएगी. यहां पर चर्च रोड और चुटिया की शोभायात्रा के साथ ही अन्य कई जगहों की आने वाली शोभायात्राओं का मिलन मुख्य शोभायात्रा से होगा. अंत में सभी अखाड़ों से मिलने के बाद मुख्य शोभायात्रा ऐतिहासिक तपोवन मंदिर प्रस्थान करेगी।

रामनवमी के दिन बिहार पुलिस का नया कारनामा, 62 डीजे को किया जप्त, राजनीति शुरू

बिहार की बेगूसराय पुलिस ने 62 DJ को किया ज़ब्त। ताकि रामनवमी के दिन DJ न बजा पाएं हिन्दू समाज के लोग : आज रामनवमी है कहते हैं इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अयोध्या में जन्म लिया था. यही कारण है आज के दिन को धूमधाम से मनाया जाता है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जाता है कि बेगूसराय पुलिस ने 62 डीजे वालों पर कार्रवाई करते हुए डीजे को जप्त कर लिया है. सभी लोगों पर आरोप है कि यह लोग जुलूस के दौरान जोर-जोर से डीजे बजा रहे थे. मामला प्रकाश में आने के बाद बीजेपी नेताओं के साथ-साथ हिंदू समर्थक नेताओं ने इस घटना का विरोध किया है।

बताते चलें कि दूसरा जिला प्रशासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार रामनवमी से रमजान तक पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान 62 डीजे को जब्त कर थाना लाया गया। साथ ही जब्त सभी डीजे संचालकों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। यह बात एसपी योगेंद्र कुमार ने कहीं। रामनवमी पर्व, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ पर्व व रमजान पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसपी योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न थाना अन्तर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। एसपी ने लोगों को शांति एवं सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व मनाने का संदेश दिया।

एसपी ने बताया कि रानवमी पर्व, चैती दुर्गा पूजा व चैती छठ पर्व से लेकर रमजान पर्व को लेकर शांति व्यवस्था के लिए जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में निरोधात्मक कार्रवाई की धारा 107 व 116 के तहत कुल 6314 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है। इसमें सबसे अधिक मुफसिल थाना में 619, बलिया थाना में 570, छौड़ाही में 367, साहेबपुरकमाल थाना में 451, वीरपुर थाना में 360, तेघड़ा थाना में 290 व बछवाड़ा थाना में 280 व्यक्तियों से एक-एक लाख का बॉण्ड भराया गया है।

जिले के 406 डीजे संचालकों से पांच-पांच लाख का भराया गया बॉण्डसपी ने बताया कि सभी थाना व ओपी में कुल 34 शांति समिति की बैठक की गयी। इसमें मौजूद चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ पर्व व रमजान पर्व में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए कहा गया है। सभी थानों में डीजे संचालाकों का पूरा ब्यौरा रजिस्टर में संधारित कर लिया गया है।

रामनवमी पर पटना सहित बिहार के 12 जिलों में होगी बारिश, 40 KM प्रति घंटा से चलेगी तेज हवा

आज रामनवमी है. धूमधाम से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पटना सहित पूरे बिहार में मनाया जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने पटना सहित 12 जिलों में मूसलाधार बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसलिए कहा गया है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद से राम नवमी का पर्व किरकिरा होने की संभावना बनने लगी है. लोगों का कहना है कि बारिश होने से जगह-जगह रामनवमी पर जो मेले का आयोजन किया जा रहा है वह बर्बाद हो जाएगा. अधिक लोग घर से निकल नहीं पाएंगे. मौसम विभाग ने क्या कुछ कहा है आइए आपको डिटेल में बताते हैं…

अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान औसत से कम रिकॉर्ड किया गया. सुबह के समय अभी भी हल्की ठंड रहती है. बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक तरफ देखा जा रही है. चक्रवाती हवाओं के कारण राजधानी पटना, गया, नालंदा नवादा सहित बिहार के 12 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना बन रही है. कहीं-कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि हमने मेघ गर्जन बिजली को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

रामनवमी पर बिहार पुलिस की चेतावनी, सोशल मीडिया में ना लिखें फालतू पोस्ट, नहीं तो जाना होगा जेल

रामनवमी को लेकर बिहार पुलिस एक्शन मोड में है. पटना के महावीर मंदिर में जहां सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. एक तरह से कहा जाए तो अगर रामनवमी के उत्साह में आकर आप सोशल मीडिया में एक भी गलत पोस्ट लिखते हैं यह आपके लिए भारी पड़ सकता है. पटना पुलिस आप पर नजर बनाकर रख रही है. आपकी एक गलती के कारण ना सिर्फ आप पर कार्रवाई हो सकती है बल्कि आप को जेल भी जाना पड़ सकता है. मनीष कश्यप का तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण तो आपको याद ही होगा. इस कारण बेचारा अभी भी जेल में है. आइए डिटेल में आपको पूरी खबर बताते हैं…

रामनवमी की तैयारी को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार लगभग चार से पांच लाख लोग पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं। गुरुवार की शाम डाकबंगला चौराहे पर शोभायात्रा में भी काफी अधिक संख्या में लोग आयेंगे। डीएम और एसएसपी ने कहा है कि रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा पर विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी निर्देशों का अनुपालन करेंगे।

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रहेगी तथा अफवाहों का तुरंत खंडन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने रणनीति भी बनाई है। वहीं शरारती तत्वों के खिलाफ बांड भरवाने की कार्रवाई की गई है। पूर्व की घटनाओं में शामिल व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की गई है ताकि दोबारा घटनाएं न हों। पूजा पंडालों तथा जुलूस में गतिविधियों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह का आपत्तिजनक गाना, कार्टून एवं झांकी का प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है। चैती दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन 31 मार्च को होगा।

प्रवेश और निकास का होगा प्रबंध डीएम व एसएसपी ने कहा पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित प्रवेश, गतिशीलता एवं निकास के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। महावीर मंदिर से श्रद्धालुओं की पंक्ति जीपीओ गोलंबर से होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तक रहेगी।

वीर कुंवर सिंह पार्क में श्रद्धालुओं का प्रवेश आर ब्लॉक की ओर स्थित पार्क के द्वार से होगा एवं निकास पार्क के पूर्वी-दक्षिणी द्वार से पंक्ति के रूप में होगा। व्यवस्थित कतार के लिए पर्याप्त संख्या में वरीय दण्डाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। सिविल डिफेंस के वालंटियर भी मुस्तैद रहेंगे ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

कहीं पर शिव तांडव तो कहीं पर डमरू बजाते दिखेंगे भोलेनाथ, रामनवमी पर पटना में निकलेगी 50 झांकियां

पटना में इस साल राम नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राम भक्तों द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है. राजधानी पटना में 50 से अधिक झांकियां निकलने वाली है. बाबा भोलेनाथ का तांडव नृत्य दिखाया जाएगा तू कहीं पर बाबा भोलेनाथ डमरु बजा कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे. जगह-जगह राम भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है. रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है. तो कहीं पर पूजा हवन का शुभारंभ हो चुका है. अगर आप राजधानी पटना में रामनवमी उत्सव देखने के लिए घर से निकल रहे हैं तो हम आपको डिटेल में बताते हैं कि कहां पर कौन सा जुलूस आपको देखने को मिलेगा…

ताजा अपडेट के अनुसार शहर से 50 झांकियां निकाली जाएंगी। इसमें तरह-तरह की झांकियां लोगों को आकर्षित करेंगी। पीएमसीएच के शिव हनुमान दुर्गा मंदिर से रमेश पटेल व सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में राम झांकी निकाली जाएगी। वहीं राम मंच बाजार समिति की झांकी किशोर आर्यन के नेतृत्व में निकलेगी। इसमें घोड़ा, हाथी, बैंड-बाजा आदि भी शामिल रहेगा। झांकी को आकर्षक बनाने के लिए हरियाणा व राजस्थान के कलाकारों को बुलाया गया है।

झांकी में 35 लोगों की टीम शिव तांडव दिखाएगी। इसमें तीसरे नेत्र से आग निकलता हुआ दिखेगा। उत्तर प्रदेश की बग्गी पर राम दरबार सजेगा। इसके अलावा झांकी में काली मां का रौद्र नृत्य, राधा-कृष्ण का नृत्य, लक्ष्मण का रौद्र रूप और हनुमान की प्रभु भक्ति देखने को मिलेगी। रामनवमी के दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से निकलने वाली शोभायात्रा और राम झांकी का स्वागत डाकबंगला चौराहा के नजदीक किया जाएगा। इसके स्वागत के लिए भव्य मंच बुधवार देर रात तक तैयार हो जाएगा। हालांकि, मंच के पास चौराहा से गुजरते लोग मंच के पास रुककर सेल्फी लेते दिखे। चंदननगर की लाइट लोगों को आकर्षित कर रही है।

रामनवमी के दिन छावनी में तब्दील हुआ पटना का महावीर मंदिर, हाई अलर्ट पर बिहार पुलिस

सादे लिबास में भी पुलिस तैनात, एसपी और डीएसपी की भी तैनाती की गई, हनुमान मंदिर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील, क्यूआरटी के जवानों को रखा जाएगा अलर्ट मोड पर : आज रामनवमी है. भगवान राम के जन्म उत्सव को राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी पटना की बात की जाए तो यहां सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एक तरफ से कहा जाए तो पटना पुलिस हाई अलर्ट पर है. पटना के महावीर मंदिर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी ऑल डीएसपी रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है. राम नवमी के अवसर पर उपद्रवी तत्व कसी तरह की घटना को अंजाम ना दे सके इसको लेकर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है. पटना पुलिस का मानना है कि रामनवमी के दिन भारी भीड़ रहती है संभव है इस आर में कुछ लोग घटना को अंजाम देने का प्रयास करें।

ताजा अपडेट के अनुसार वरीय अधिकारियों के मुताबिक हनुमान मंदिर के आसपास छह डीएसपी रैंक के अफसरों की तैनाती की गयी है। एक एसपी रैंक के अफसर भी वहां रहेंगे। कई इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाहियों की तैनाती मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द रहेगी। क्यूआरटी के जवानों को हमेशा अलर्ट मोड में रखा जायेगा।

पुलिस की एक विशेष टीम सादे लिबास में रहेगी और संदिग्धों पर नजर रखेगी। लाइन में भी पुलिस के जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे। आसपास सीसी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।

रामनवमी को लेकर शहर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। सभी इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती करने के साथ ही थानों को अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस नजर रख रही है। सेंट्रल रैफ और स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की ड्यूटी अलग-अलग जगहों पर लगायी गयी है।

राजधानी समेत पूरे जिले में बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था के लिए लगभग 351 स्थानों पर 587 से अधिक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की भी तैनाती की गई है। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है। बुधवार को जिलाधिकारी और एसएसपी के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह पार्क में रामनवमी को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

रामनवमी के दिन निकलने वाले जुलूसों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जिस इलाके से जुलूस निकलेगा, वहां के स्थानीय थानेदार की जिम्मेदारी उसे पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंचाने की है। वहीं पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। एक दिन पहले हनुमान मंदिर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को अलग-अलग जगहों पर तैनात रखा गया है। हनुमान मंदिर के अंदर प्रवेश से पहले भी तलाशी ली जायेगी। स्टेशन के पास दो जगहों पर पुलिस पोस्ट खोले गये हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल पुलिस रखेगी।

आज है रामनवमी, रात 12:00 बजे से महावीर मंदिर में उमड़ी भीड़, जय श्रीराम का गूंज रहा नारा

पटना जंक्शन हनुमान मंदिर के इर्द-गिर्द बढ़ायी गयी सुरक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 587 मजिस्ट्रेट तैनात : आज रामनवमी है अर्थात भगवान राम का जन्मदिन. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में रामनवमी को लेकर विशेष आयोजन किया जा रहा है. राजधानी पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. महावीर मंदिर पटना में सुबह 2:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली. लोगों का कहना था कि रामनवमी के दिन राम भक्त हनुमान का पूजा करना विशेष कारी लाभ होता है. सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सुबह 3 बजे खुला जल्ला मंदिर का पट

रामनवमी के मौके पर जल्लावाले हनुमान मंदिर का पट गुरुवार की अहले सुबह तीन बजे खोल दिया गया। मंदिर परिसर में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गयी। श्रद्धालुओं की लम्बी कतार को देखते हुए मंदिर प्रबंधक ने इस साल दोनों द्वार से मंदिर में प्रवेश कराने की व्यवस्था की है।

वहीं सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ पर ही कराया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित व निगरानी रखने को लेकर पूरे मंदिर परिसर में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर प्रबंधक कमेटी के बसंतलाल गोयल ने बताया कि इस बार तीन हजार किलो नैवैद्यम मंगाया गया है। गर्भगृह में हनुमान लला के दर्शन पूजन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। रामनवमी को लेकर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सिटी एसपी संदीप सिंह पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर का मुआयना कर अधिकरियों को दिशा निर्देश भव्य विशाल शोभायात्रा रामनवमी के मौके पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से मंगलतालाब से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

बनारस का डमरू दल देगा प्रस्तुति

विभिन्न मोहल्लों से झांकी, ढोल-ताशा, भजन मंडली व ऑरकेस्ट्रा की टीम शामिल होगी। शोभायात्रा मंगलतालाब से चौकशिकारपुर, पटना साहिब स्टेशन रोड, मोर्चा रोड, पूरब दरवाजा होते अशोक राजपथ के रास्ते गायघाट स्थित श्रीगौरीशंकर मंदिर परिसर तक जाएगी। शोभायात्रा की तैयारी को लेकर बुधवार को समिति की समीक्षा बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने बताया कि बनारस का डमरू दल प्रस्तुति देगा। कानपुर के कलाकारों द्वारा पेश झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी।

खबर वही जो है सही