अप्रैल 2025 में तैयार हो जाएगा कटिहार – साहिबगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल

KatiharBihar
Google news

कटिहार। मनिहारी (कटिहार)-साहिबगंज (झारखंड) के बीच गंगा नदी पर बन रहे मुख्य सेतु के काम का निर्धारित लक्ष्य 30 अक्टूबर 2024 था जिसे बढ़ाकर अब अप्रैल 2025 कर दिया गया है। 2020 से अब तक 64.19 फीसदी पुल निर्माण का काम पूरा हो चुका है। बचा हुआ काम बाढ़ का पानी हटने के बाद शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी परियोजना निदेशक शरद कुमार सिंह ने आरटीआई के तहत दी है।

आरटीआई एक्टिविस्ट जगदीश प्रसाद साह ने कहा कि उनके द्वारा जो सूचना मांगी गयी थी। उसके तहत परियोजना निदेशक ने बताया कि एक नवंबर 2020 से शुरू हुआ पुल निर्माण का काम अप्रैल 2025 में पूरा हो जाएगा। वहीं परियोजना निदेशक ने परियोजना की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट भी दी है।

इसके तहत 2020-21 के बीच 4.60 फीसदी, 2021-22 तक 25.53 फीसदी, 2022-23 तक 48.06 फीसदी, 2023-24 तक 64.19 फीसदी काम पूरा हुआ है। आरटीआई एक्टविस्ट जगदीश प्रसाद साह ने बताया कि परियोजना की प्राकलन राशि 1977.66 करोड़ रुपए है। इसमें से 1283.89 करोड़ रुपए व्यय हुए है।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।