इस्कॉन में गोवर्द्धन पूजा का लालू करेंगे उद्घाटन श्रीकृष्ण की लीला का भी मंचन मंदिर सभागार में किया जाएगा गोवर्द्धन पूजा समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण चेतना समिति की ओर से पूजा समारोह कंकड़बाग की जगह इस बार इस्कॉन मंदिर सभागार में होगा। सोमवार को गोवर्द्धन पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद यादव ने बताया कि पूजा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। दोपहर तीन बजे समारोह के उद्घाटन के लिए लालू प्रसाद को आमंत्रित किया गया है, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की लीला का भी मंचन मंदिर सभागार में किया जाएगा। इसके लिए विशेष तौर पर कोलकाता की टीम पटना बुलायी गयी है। मौके पर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले चुने हुए 75 लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। मौके पर गौ पूजन से लेकर प्रसाद वितरण तक का कार्यक्रम संचालित होगा। मंगलवार दोपहर तीन बजे से शुरू हो रहे कार्यक्रम के लिए दोपहर 12 बजे से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगेंगे। मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी लोग उत्साहित हैं। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation सीवान:कार से शराब लूटते ग्रामीणों का वीडियो वायरल बिहार में बढ़ने लगी ठंड