सुल्तानगंज अगवानी पुल के बाद अब विक्रमशिला पुल के समानांतर बनने वाली पुल का कार्य भी कर रही है एसपी सिंगला कंपनी, विधायक ने उठाए सवाल भागलपुर विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल का निर्माण एसपी सिंगला को मिला है। जबकि कुछ महीने पहले एसपी सिंगला के द्वारा सुल्तानगंज अगवानी पुल का निर्माण किया जा रहा था और वह पुल अचानक गंगा की गोद में समा गया। उसके बावजूद उस पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें एक और पुल का निर्माण का टेंडर दिया गया। मामले को लेकर भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा टेंडर प्रक्रिया पहले से मिली है। हालांकि अगवानी पुल घटना के बाद सरकार के द्वारा विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल निर्माण को लेकर विशेष निगरानी रखने की जरूरत हैह अगर इस बार भी कोई अप्रिय घटना घटती है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा तो उनके ऊपर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करें पूरे बिहार सहित देश में उन्हें काम नहीं मिलना चाहिए। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ,गंगा घाटों पर उमड़ी व्रतियों की भीड़ माइनिंग अधिकारी को देखते ही वाहन चालक ने तेजी से भागने का किया प्रयास,मार दी टक्कर