छठ पर्व पर सिंदूर का है विशेष महत्व

छठ पर्व पर सिंदूर का है अलग ही महत्व

भागलपुर छठ पर्व पर महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर इसलिए लगाती हैं, ताकि उनके पति की लंबी आयु हो उनका समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़े।धार्मिक मान्यता है कि जो महिलाएं सिंदूर छिपा लेती हैं उनके पति समाज में छुप जाते हैं और वह तरक्की नहीं कर पते हैं।

इससे उसकी आयु भी काम हो जाती है। सनातन धर्म के अनुसार हिंदू के विभिन्न त्योहारों में सिंदूर का एक अलग ही महत्व है। आस्था का महापर्व छठ को लेकर जहां सूप डलिया और नारियल का महत्व है। वही सिंदूर का भी एक अलग ही महत्व होता है।बिना सिंदूर के छठ पूजा संपन्न नहीं हो सकता। जिसे लेकर भागलपुर के घाटों पर सिंदूर बेचते बाहर से आए हूए दुकानदारों को देखा जा रहा है।

वहीं सिंदूर बेचने आए दुकानदारों ने बताया की लगभग पांच से छह तरह के सिंदूर की बिक्री हर वर्ष छठ को लेकर किया जाता है। जिससे अच्छी आमदनी भी हो जाती है। साथ ही दुकानदार ने बताया कि इस बार का भाव पिछले साल के ही तरह है लेकिन बिक्री इस बार ज्यादा अच्छी है।