जीवन जागृति सोसायटी ने दीपावली के अवसर पर बच्चों के बीच बांटे फुलझड़ी व चॉकलेट के पैकेट

20231112 18445220231112 184452

जीवन जागृति सोसायटी ने दीपावली के उपलक्ष पर बच्चों के बीच बांटे फुलझड़ी व चॉकलेट के पैकेट

भागलपुर जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से दीपावली पर “आओ खुशियां बांटे” के तहत बच्चों के बीच फुलझड़ी और चॉकलेट के पैकेट वितरित किए गए बरारी स्थित मूसहरी टोला में 110 बच्चे व बुजुर्गों के बीच दीपावली का सामान बांटा गया, संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि हमारा त्योहार खुशियों के लिए होता है खुशी बांटने से बढ़ती है महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष आभा पाठक अखिलेश मृत्युंजय रजनीश भी इस कार्यक्रम में अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp