टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या

CrimeNational
Google news

टाटा स्टील लिमिटेड के नेशनल बिजनेस हेड की शुक्रवार देर रात लूट के विरोध पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। परिजनों को वह शनिवार तड़के तीन बजे राजेंद्र नगर में नाले से लहूलुहान हालत में मिले। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लैपटॉप, पर्स, मोबाइल गायब होने के कारण लूट की आशंका जताते हुए परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 42 वर्षीय विनय त्यागी एयरोसिटी स्थित कार्यालय में काम करते थे। शुक्रवार रात 1030 बजे विनय ने पत्नी को फोन पर बताया कि राजबाग मेट्रो स्टेशन पर उतर गया हूं, तुम लेने आ जाओ, लेकिन फिर तुरंत आने से मना कर दिया और जल्दी आने की बात कहकर लोकेशन भेजी। कुछ देर बाद उनकी पत्नी ने फोन किया तो विनय का नंबर बंद था और लोकेशन भी डिलीट थी।

परिजन उन्हें तलाशने निकल पड़े। विनय बताई लोकेशन पर नहीं मिले। तड़के तीन बजे विनय लहूलुहान हालत में मिले। उनके सीने, पेट पर चाकू के निशान थे। परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मेट्रो स्टेशन से लेकर घटनास्थल और आसपास लगे करीब 50 स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने कब्जे में ली। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। उनके फोन और लैपटॉप को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा। विनय समेत कई लोगों की सीडीआर निकलवाई।

तीन घंटे में छिपा बिजनेस हेड की मौत का राज

टाटा स्टील लिमिटेड के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या का राज करीब तीन घंटों में छिपा है। यह अवधि राजबाग मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने से लेकर फुटेज में अंतिम बार दिखने तक की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। विनय की लोकेशन और गतिविधि के बारे में छानबीन के लिए पुलिस ने मेट्रो स्टेशन समेत तमाम स्थानों की फुटेज कब्जे में ली है। विनय की मौत गहरे आघात (शॉक एंड हैमरेज) के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो घाव दिखे हैं। पुलिस के मुताबिक, विनय शुक्रवार रात साढ़े 827 बजे राजबाग मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते दिखाई दिए थे।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।