छठ को लेकर ट्रेनों में नहीं है जगह, यात्री हो रहे परेशान

भागलपुर | छठ पर्व को लेकर स्पेशलट्रेनों से भी लोगों को राहत नहीं मिली है। अप्रत्याशित भीड़ से नियमित ट्रेनोंमें भी शनिवार और रविवार कोयात्रियों के लिए एक भी सीट नहीं है।तत्काल टिकट भी पलक झपकते हीभर जा रही हैं। रेलवे भी तत्कालटिकट की दलाली के लिए काउंटर परविशेष नजर रखे हुए है। दिल्ली सेबिहार आने वाली विक्रमशिला,फरक्का, मालदा टाउन एक्सप्रेस मेंटिकट कन्फर्म के चांस 0 से 10प्रतिशत है। ट्रेन नंबर 12368विक्रमशिला एक्सप्रेस में शनिवार वरविवार को सीट नहीं है। 13430मालदा एक्सप्रेस में टिकट मिलने केचांस दस प्रतिशत है। फरक्का सहितब्रह्मपुत्र में वेटिंग 200 से ऊपर चलरही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *