तेजस्वी के बयान से सहमे अतिपिछड़ा : राजीव रंजन

BiharPolitics
Google news

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव के कर्पूरी मॉडल को फिर से लागू करने के बयान से बिहार में हड़कंप मच गया है। विशेषकर अतिपिछड़ा समाज सहम गया है। उन्हें डर है कि नीतीश सरकार में मिले लाभ से वे वंचित न हो जाएं। दुबारा उन्हें राजद के जंगलराज वाली स्थितियों का सामना न करना पड़ जाए।

श्री रंजन ने कहा कि राजद का एजेंडा शुरू से ही अतिपिछड़ा समाज को अपना गुलाम बना कर रखने का रहा है। उनके जंगलराज की सबसे अधिक मार अतिपिछड़ा समाज को ही झेलनी पड़ी है। इन्हीं के खेतों को उस समय आग के हवाले कर दिया जाता था और उस समय होने वाले नरसंहारों का दंश भी सबसे अधिक इसी समाज ने सहा है। इन्हीं वजहों से सर्वाधिक पलायन भी अतिपिछड़ा समाज में ही हुआ था। मंगलवार को खेमनीचक में पूजन कार्यक्रम के दौरान अतिपिछड़ा समाज की दर्जनों महिलाओं ने राजीव रंजन से मुलाकात कर तेजस्वी यादव के बयान पर आक्रोश जताया।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।