देवघर में पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

JharkhandDeoghar
Google news

बड़ी खबर देवघर से जहां साइबर थाना की पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पांच मोबाइल ,7 सीम और 3 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गये सभी साइबर अपराधी देश के भोले भाले लोगों को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर या फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर या सरकारी या विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं कंपनी के लूप होल को चिन्हित कर लाभुक को अपनी भोली भाली बातों में फंसा कर या फिर विभिन्न यूपीआई अधिकारी बन कर ठगी किया करते थे. साइबर पुलिस ने मोहनपुर, करौं और देवीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी 19 वर्ष से 30 वर्ष के बीच का है. इनसे जब्त मोबाइल से पुलिस ने साइबर क्राइम के 23 लिंक प्राप्त किए हैं. जिनके जरिए देशभर के लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल ,7 सीम और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इन सभी से कड़ी पूछताछ कर इन्हें जेल भेज दिया है. लगातार साइबर अपराधियों पर नकेल तो कसता जा रहा है फिर भी साइबर अपराधियों के हौसले देवघर में बुलंद है।

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।