नीट परीक्षा में धांधली में जेई समेत 13 किरदार गिरफ्तार

CrimeNational
Google news

नीट यूजी परीक्षा में धांधली के 13 किरदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम इन सभी की तलाश में रविवार से ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। पकड़े गए आरोपितों में सेटर, अभ्यर्थी व उनके अभिभावक शामिल हैं।

शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार पकड़े गए अभ्यर्थी आयुष राज ने बताया कि प्रश्नपत्र उसे शनिवार की रात ही मिल गया था। प्रश्नपत्र दिखाकर उनसे जवाब याद करने को कहा गया। अगले रोज रविवार को होने वाली परीक्षा में वही प्रश्न पत्र आये। हालांकि डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि पेपर लीक हुआ या नहीं यह एक संवदेनशील विषय है। इस समय किसी तरह का निष्कर्ष देना सही नहीं होगा, क्योंकि यह 24 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य से जुड़ा अति संवेदनशील मामला है। पटना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकल सकता है। इस मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। बाद में परीक्षार्थियों के अभिभावक व सेटर समेत नौ की गिरफ्तारी हुई। सोमवार का सभी जेल गए। पटना पुलिस की विशेष टीम को रविवार के दिन ही यह खबर मिली कि एक गिरोह नीट के प्रश्नपत्र को लीक करने की साजिश कर रहा है।

अभ्यर्थी ने दी जानकारी

आयुष डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएसईबी कॉलोनी पुनाईचक के कमरा नंबर 28 में परीक्षा दे रहा था। पुलिस टीम ने शाम के चार बजकर पांच मिनट पर डीएवी स्कूल स्थित सेंटर के परीक्षाधीक्षक से संपर्क किया। परीक्षा खत्म होने के बाद आयुष राज को वहीं से पकड़ा गया।

इनकी भी हुई गिरफ्तारी

नीतीश कुमार, गोपालपुर, पटना (सेटर), अमित आनंद, कोतवाली, मुंगेर(सेटर), रौशन कुमार एकंगरसराय, नालंदा (अमित का सहयोगी), अशुतोष कुमार घुड़दौड़ रोड, राजीवनगर (अमित का सहयोगी), अवधेश कुमार (परीक्षार्थी अभिषेक के पिता), रीना कुमार (परीक्षार्थी अनुराग यादव की मां)।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।