Jharkhand

पाटन अंचल कार्यालय के कर्मचारी को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

Google news

बड़ी खबर झारखंड के पलामू से आ रही है जहांपलामू एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाटन अंचल कार्यालय के कर्मचारी को 7 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी परवेज आलम जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत मांगा था।

बताया जा रहा है कि पाटन अंचल कार्यालय के कर्मी परवेज आलम नावा जयपुर के हरैया खुर्द गांव के रहनेवाले नूर आलम के जमीन का म्यूटेशन कराने के एवज में उससे 7 हजार रुपये की मांग की थी. नूर आलम ने सीओ ऑफिस के कर्मचारी परवेज से घूस का पैसा कम करने के लिए काफी विनती की लेकिन उन्होंने रिश्वत की रकम कम नहीं किया. इसके बाद नूर आलम ने इसकी सूचना भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पलामू को दी. नूर आलम के आवेदन के आधार पर पलामू एसीबी की टीम ने जांच कर कार्रवाई करते हुए परवेज आलम को अंचल कार्यालय से घूस का पैसा लेते हुए गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय स्थित ऑफिस ले आई. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण