पूर्णिया के 6 विधानसभा क्षेत्रों में साठ फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान, कर्मियों ने पूर्णिया कॉलेज में जमा कराया ईवीएम

ElectionBiharPurnia
Google news

पूर्णिया में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। जहाँ राजद की बीमा भारती, जदयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव के बाद सभी मतदान केन्द्रों से ईवीएम को सील कर पूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह में जमा किया गया है। मतदान कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम लाकर पूर्णिया कॉलेज में जमा कर रहे हैं।

पूर्णिया कॉलेज में ही सभी 6 विधानसभा क्षेत्र कस्बा, धमदाहा ,बनमनखी, पूर्णिया, रुपौली और कोढा का बज्रगृह बनाया गया है। जहां ईवीएम को रखा जा रहा है। चुनाव की बात करें तो इस बार कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। भीषण गर्मी के बावजूद करीब 60% मतदान हुआ।

जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में अलग तरह का स्ट्रेटजी अपनाया गया था। जहां सभी बूथों से वेव कास्टिंग की व्यवस्था थी। वही सभी सातों प्रत्याशियों के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल लगा दिया गया था। उनके हर आवागमन की वीडियोग्राफी भी हो रही थी।

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।