बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : जमशेदपुर पुलिस ने मामले में 2 आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार

Jharkhand
Google news

बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने फर्जी जमानतदार बनकर जेल में बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया है. मामले में पुलिस ने आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी जब्त किया है।

मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि न्यू सिविल कोर्ट जमशेदपुर में कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड एवं वाहनों का रजि० प्रमाण पत्र को बनाकर फर्जी अपराधियों को जमानत लेने के लिए जमानतदार बन रहे हैं. इस संबंध में सिविल कोर्ट सुरक्षा में लगाए गये पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कोर्ट परिसर में आने जाने वाले व्यक्तियों को सघन जांच करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया था. जांच के दौरान 1 अप्रैल को सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. दोनों व्यक्तियों को जांच किया गया. इनके पास से एक ही आधार कार्ड नं०, नाम एवं पता का कई आधार कार्ड जिसमें अलग-अलग की फोटो है. इसके अलावे उक्त दोनों व्यक्तियों के पास से कई वाहनों के रजि० कार्ड का मूल एवं छायाप्रति स्टाम्प टिकट,अलग अलग व्यक्तियों का तीस पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में पकड़ाए गये दोनों व्यक्तियों ने बताया कि पैसा लेकर अपराधियों के जमानत के लिए फर्जी बेलर बनते हैं और एक ही आधार न. नाम में आधार कार्ड में अलग-अलग व्यक्तियों का फोटो लगवाकर दूसरे व्यक्तियों को भी फर्जी बेलर बनाते हैं।

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।