भागलपुर:अक्षय नवमी आज, आंवले पेड़ की होगी पूजा

अक्षय नवमी आज, आंवले पेड़ की होगी पूजा

भागलपुर कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवले पेड़ की पूजा मंगलवार को किया जाएगा। इस दिन आंवले पेड़ का पूजन कर परिवार के लिए आरोग्यता व सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। जगन्नाथ मंदिर, बुढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा होगी। जगन्नाथ मंदिर में दोपहर 12 बजे 11 किलो खिचड़ी का भोग लगाया कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पंडित सौरभ कुमार मिश्र ने बताया कि अक्षय नवमी के दिन भगवान विष्णु ने कुष्माण्डक नामकदानव को मारा था। इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन बनाने और उसे ग्रहण करने का विशेष महत्व है।