माइनिंग इंजीनियर को देखते ही वाहन चालक तेजी से भागने का किया प्रयास,वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भागलपुर जिला के डाटवाट चौक के समीप हबीबपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जिला खनन विभाग के दिशा निर्देश पर माइनिंग अधिकारीयों द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में अवैध रूप से खनन किए हुए बालू लोडेड ट्रैक्टर को देखकर रुकने का इशारा किया। लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर ने माइनिंग ऑफिसर को पहचान लिया और जानलेवा हमला करने की नीयत से चलती गाड़ी से कूद गया। जिससे स्कॉर्पियो का आगे का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

जिसके बाद माइनिंग ऑफिसर के पास पुलिस बल ने और माइनिंग ऑफिसर ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर हबीबपुर थाने में जमा कर दिया और एफ आई आर दर्ज कर दिया गया है।