लोक और आस्था के महापर्व को लेकर व्रतियों के बीच सारी और छठ सामग्री का वितरण

हर साल की भाती इस साल भी रविंद्र साह ने अपने ग्राम- मुजौलिया ,पंचायत- बथुआरा में लगभग १०० से अधिक जरूरतमंद छठव्रतियों के बीच साड़ी और पूजन सामग्री का वितरण किया।