सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के दौरान 24 घंटे रहेगी बिजली कंट्रोल रूम से नजर
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। इसको लेकर हर विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना बना रहा है। श्रावणी मेला में विद्युत विभाग का अहम योगदान होता है। 24 घंटा मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति किया जाता रहा है। इस वर्ष भी मेला में 24 घंटा निर्बाध विद्युत आपूर्ति और 24 घंटा कंट्रोल रूम संचालित किए जाने को लेकर विभाग ने अपनी कार्ययोजना तैयार कर ली है। हालांकि अभी कार्य को अमलीजामा नहीं पहना सकी है।
विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि पांच स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जो 24 घंटा संचालित रहेगा। ये कंट्रोल रूम काली स्थान जहाज घाट, फ्यूज कॉल, कृष्णगढ़, सीढ़ी घाट और धांधी-बेलारी में संचालित रहेगा। एक कंट्रोल रूम में पांच कर्मी की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला में 200 केवीए का दो, 100 केवीए का दो और 63 केवीए का दो ट्रांसफार्मर सुरक्षित रखा जाएगा। जो आवश्यकता पड़ने पर बदला जा सकेगा। इसके अलावे 45 ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराई जाएगी। 11 हजार लाइन को केबल से चालू किया जाएगा। लखनपुर में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। मेंटेनेंस गार्ड वायर, एलटी तार, पोल कांवरिया मार्ग का दुरुस्त करने का काम 17 के बाद से प्रारंभ कर दिया जाएगा। मेला प्रारंभ होने के पूर्व विभाग अपना सारा काम संपन्न करा लेगा।
शिविर के पहुंच पथ की समतल भराई का अनुरोध
श्रावणी मेला क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर में स्थाई स्वास्थ शिविर लगाया जाता है। मुख्य मार्ग से तिलकपुर के स्थाई स्वास्थ शिविर तक जाने के लिए कांवरिया को परेशानी ना हो इसके लिए रेफरल अस्पताल प्रभारी कुंदन भाई पटेल ने मनरेगा पीओ को पत्र लिखा है। उन्होंने स्वास्थ्य उपकेन्द्र, तिलकपुर सह स्थायी स्वास्थ्य शिविर तिलकपुर का पहुंच पथ तक समतल भराई के लिए आग्रह किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.