BiharPatna

सोशल मीडिया पर ‘बादशाह’ बनी बिहार पुलिस, बना सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला सरकारी संस्थान

बिहार पुलिस ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के साथ अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण आमलोगों का बिहार पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है। परिणामस्वरूप, प्रदेश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर अन्य सरकारी विभाग/संस्थाओं के मुकाबले अब बिहार पुलिस सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाला सरकारी संस्थान बन गया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम व X (ट्विटर) पर लगभग 13 लाख 8 हजार फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस अब राज्य में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है।

बिहार पुलिस मुख्यालय,सोशल मीडिया सेंटर के एसपी, विशाल शर्मा ने बताया कि इन तीनों प्लेटफॉर्मस पर बिहार पुलिस के फॉलोअर्स की संख्या निमें सर्वाधिक  फॉलोअर्स फेसबुक पर 712K (7 लाख 12 हजार) है. वहीं, इंस्टाग्राम पर 133K (1 लाख 33 हजार) और x (ट्विटर) 470K (4 लाख 70 हजार)  फॉलोअर्स हैं.  राज्य में तीनों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मर्ट्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम व X (ट्विटर) पर फॉलो किए जाने के मामले में बिहार पुलिस के बाद बिहार बोर्ड दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार है। भारतीय गुणवत्ता परिषद (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त निकाय) के एक सर्वे के अनुसार बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के बारे में 32% लोगों को जानकारी है, वही इनमें से 62% लोगों ने बिहार पुलिस के अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेट्सफॉमों को फॉलो कर रखा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य सरकारी विभाग / संस्थाओं की तुलना में फेसबुक पर 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलोअर्स बिहार पुलिस के ही हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार फेसबुक पर दूसरे स्थान पर है। जबकि बिहार में तीसरे स्थान पर बिहार बोर्ड है। वहीं देशभर में अन्य राज्यों की पुलिस के मुकाबले सोशल मीडिया पर कुल फॉलोअर्स की संख्या में बिहार पुलिस 5वें स्थान पर है. अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में X (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ बिहार पुलिस 5वें स्थान पर है। वहीं, पहले स्थान पर केरल, दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है।  फेसबुक पर बिहार पुलिस 7 लाख 12 हजार फॉलोअर्स के साथ अन्य राज्यों की पुलिस की तुलना में तीसरे नंबर पर है।

विशाल शर्मा ने बताया कि यदि बीते जून माह की बात की जाए तो बिहार पुलिस के फेसबुक पेज का रीच 90 लाख 30 हजार रहा साथ ही फॉलोअर्स की संख्या में 60 हजार 893 की वृद्धि हुई है। वहीं, बिहार पुलिस के इंस्टाग्राम का रीच 23 लाख से अधिक रहा एवं फॉलोअर्स की संख्या में 10 हजार 146 की वृद्धि हुई है। बीते माह जून में X (ट्विटर) का रिच 23 लाख से अधिक है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास