Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अंगिका भाषा में छठ गीतों से मंत्रमुग्ध कर रही है अंग प्रदेश भागलपुर की बेटी अर्पिता चौधरी

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023 #Arpita Choudhary
20231118 191108

भागलपुर:आस्था का महापर्व छठ कर्मकांड शास्त्र और मंत्र विहीन पर्व है इसलिए बिना छठी मैया के गीत के आप इसे सोच भी नहीं सकते हैं घर-घर में महिलाएं इस पर्व की रस्मों को करते समय अपनी स्थानीय भाषा में लोकगीत गया करती हैं इसको लेकर आज की उभरती अंग प्रदेश की अंगिका गायिका अर्पिता चौधरी ने छठ पर्व पर एक से बढ़कर एक गीत गाए, भागलपुर अंग जनपद की बेटी अर्पिता चौधरी पहले भजन और लोकगीत से अपनी शुरुआत की और आज अंगिका के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना रखी है आई अंगिका में उनके गाए हुए कुछ अंगिका छठ गीतों को उनकी जुबानी सुनते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *