भागलपुर:आस्था का महापर्व छठ कर्मकांड शास्त्र और मंत्र विहीन पर्व है इसलिए बिना छठी मैया के गीत के आप इसे सोच भी नहीं सकते हैं घर-घर में महिलाएं इस पर्व की रस्मों को करते समय अपनी स्थानीय भाषा में लोकगीत गया करती हैं इसको लेकर आज की उभरती अंग प्रदेश की अंगिका गायिका अर्पिता चौधरी ने छठ पर्व पर एक से बढ़कर एक गीत गाए, भागलपुर अंग जनपद की बेटी अर्पिता चौधरी पहले भजन और लोकगीत से अपनी शुरुआत की और आज अंगिका के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना रखी है आई अंगिका में उनके गाए हुए कुछ अंगिका छठ गीतों को उनकी जुबानी सुनते हैं.