भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने आम बजट का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को साकार करने और आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है.भारत विकसित, आत्मनिर्भर, विश्व गुरु बनने के लक्ष्य के प्रति गति के साथ आगे बढ़ चुका है।
यह बजट गरीब,गाँव और किसान को समर्पित है,जो महंगाई कम करने वाला, रोजगार की वृद्धि करने वाला और किसानो के हाथ मजबूत करने वाला है. यह बजट है जो आने वाले समय में भारत की तकदीर को बदलने वाला बजट साबित होगा।इसके लिए पीएम के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई दी है।
जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की यह बजट देश की आशाओं, आकांक्षाओं और विश्वास को परिलक्षित करता है, जो विकसित भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करता है। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करता 2024-25 का यह अंतरिम बजट राष्ट्र में विकास की नई परिभाषा गढ़ेगा।