Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का विरोध प्रदर्शन

ByKumar Aditya

जून 22, 2024
Screenshot 20240622 131925 WhatsApp

भागलपुर : एक तरफ जहां पूरा देश विश्व योग दिवस मना रहा है वहीं दूसरी तरफ बिहार में बच्चों को योग की शिक्षा देने वाले नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों का हाल बेहाल है उनकी स्थिति बद से बदतर है नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों का वेतनमान महज ₹8000 निर्धारित किया गया है जिससे उनके बीच आर्थिक संकट के साथ-साथ पारिवारिक जीविका आधार भी संकट की स्थिति में पहुंच गई है जहां सरकार एक तरफ शिक्षा की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कई तरह-तरह के कार्यक्रम को कई संगठन जिला प्रशासन स्तर पर संचालित करती रही है।

वही इन शिक्षकों की दशा को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है की शारीरिक शिक्षा की स्तर पर कहा पहुंच गई है इन्हें देख शायद उनकी दशा भगवान भरोसे दिख रहा वही नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि हमें पहले के शारीरिक शिक्षक में समायोजित करते हुए वह तमाम सुविधा वेतन भत्ता लाभ हमें भी मिलना चाहिए आज 2 साल से हम लोग इस 8000 के डंस को झेल रहे हैं आज हम लोग काला बिल्ला लगाकर योग के माध्यम से सरकार को एक आगामी सूचना देना चाहते हैं कि हम लोग जल्द ही सड़क पर संघर्ष के लिए उतरेंगे