अंबाला सिटी के को-ऑपरेटिव बैंक में सेंधमारी कर करोड़ों की चोरी मामले में भागलपुर का युवक गिरफ्तार

2023 11image 16 28 218858420accusedarrested

को-ऑपरेटिव बैंक में करोड़ों की चोरी का मामला

भागलपुर का युवक समेत चार अंबाला से गिरफ्तार

अंबाला सिटी के नारायणगढ़ रोड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में 22 सितंबर की रात को सेंधमारी कर करोड़ों की चोरी की वारदात को बिहार के गिरोह ने अंजाम दिया था। अंबाला पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सोबिन्द कुमार उर्फ सोबित समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल जेन कार, साढ़े 5 लाख नकद, 350 ग्राम सोना, डबल बोर की गन और एक दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद की गई गन आरोपियों ने गोहाना में बैंक के लॉकर से चोरी की थी। एसपी (अंबाला) जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस ने भागलपुर के आरोपी पवन कुमार, मुंगेर के सोबिन्द कुमार उर्फ सोबित व ध्रुव पोद्दार और दिल्ली के चांदनी गेट पर रहने वाले राहुल को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बैंक में चोरी करने से पहले सभी ने रेकी की थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.