अक्टूबर तक पंचायतों को मिलेंगे 6570 लेखापाल सह आईटी सहायक
बिहार : एसएससी जीडी रिजल्ट आने के पहले ही छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। एसएससी नेसंशोधन के बाद 20 हजार से ज्यादा पदों को रिजल्ट आने के पहले ही जोड़ दिया है। इससे एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को फायदा होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर एसएसएफ, एनसीबी में कांस्टेबल रैंक के पदों पर भर्ती के लिए फरवरी मार्च में परीक्षा हुई थी। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 के पदों को संशोधित करते हुए 26 हजार से बढ़ाकर 46,617 कर दिया गया है।
पटना। राज्य की पंचायतों के कामकाज तेजी से निबटाए जाएंगे। इसके लिए अक्टूबर तक पंचायतों में 6570 लेखापाल सह आईटी सहायक नियुक्त हो जाएंगे। एजेंसी के माध्यम से इनकी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।
जुलाई के प्रथम सप्ताह में बहाली के लिए ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में एकाउंटेंट से जुड़े सवाल होंगे।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट के आधार पर होगा। कुल पदों में पुरुष के लिए 4270 पद है, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 2300 पद हैं। शैक्षणिक योग्यता बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर वाले 73 हजार 952 अभ्यर्थियों ने 9 जून अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन दिया है। परीक्षा ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी के माध्यम से मानव संसाधन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से ली जाएगी। आवेदन और परीक्षा से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थियों को www. bgsys. bihar. gov. in पर मिलेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.