भागलपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा आज भागलपुर के समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया। इन लोगों का मांग है कि कदवा दियारा में सड़क निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। लेकिन सरकारी रेट पर जो मुआवजा देना है वह मुआवजा नहीं मिल पा रहा है ।अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए 2013 में भूमि अधिकरण कानून लागू हुआ था।
जिसके तहत 96 हजार रुपया प्रति डिसमिल सरकारी रेट था लेकिन किसानों को सरकार के द्वारा 72000 प्रति डिसमिल ही दिया जा रहा है। जिसे हम लोग विरोध करते हैं और यदि हम लोगों की मांग यहां पर पूरा नहीं होता तो हम लोग ऊपर तक जाएंगे।