अगले पांच वर्षों में मेडिकल की 75 हजार सीटें सृजित की जायेंगी : पीएम मोदी

Prime Minister Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से अपने संदेश में कहा कि देश के युवा को विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई न करनी पड़े इसके लिए उनकी सरकार अगले पांच वर्षों में 75 हजार नई मेडिकल सीटें तैयार करेगी। उन्होंने कहा, “अगले पांच वर्षों में भारत के मेडिकल कॉलेजों में 75,000 नई सीटें सृजित की जाएंगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय युवा के कौशल विकास पर भारत सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्हें आश्चर्य होता कि भारतीय युवा मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कैसे-कैसे देशों में जाते हैं। भारत सरकार चाहती है कि युवाओं को भारत में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

पीएम मोदी ने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार की घटनाओं पर व्यक्त की चिंता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्रचीर से महिलाओं के साथ अत्याचार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और कहा कि ऐसे पाप करने वाले अपराधियों में डर पैदा करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपराधियों को मिलने वाली कठोर सजाओं को भी व्यापक कवरेज देनी चाहिए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.