कांग्रेस ने मंगलवार को अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर एक बार फिर हमला बोला। पार्टी ने दावा किया कि सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक खबर का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या यह सच नहीं कि इस योजना के तहत भर्ती की संख्या को 75 हजर प्रति वर्ष से घटाकर 46 हजार प्रति वर्ष कर दिया गया है?
कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मोदी सरकार द्वारा अग्निवीर (अग्निपथ) योजना थोपने से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है।
खड़गे ने सवाल किया कि क्या यह सच नहीं कि देश के रक्षा मंत्री को बार-बार दोहराना पड़ रहा है कि वे इस योजना पर पुन:विचार करेंगे, बदलाव करेंगे, सुधार करेंगे? क्या यह सच नहीं कि सैन्य मामलों का विभाग (डीएमए) और सेना नए सैनिकों की भर्ती में लगातार हो रही कमी से चिंतित है?