Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अजगैवीनाथ धाम में जयप्रकाश नारायण यादव ने कांवरियों के बीच किया फल का वितरण

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2024
Screenshot 20240810 171434 WhatsApp scaled

भागलपुर: सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में सावन के बीसवे दिन पुर्व केन्द्रीय मंत्री सह बांका लोकसभा के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ हर वर्ष की भार्ति इस वर्ष भी कृष्णगढ़ मोड़ के पास सैकड़ों कांवरियों को सेव व केला का फल वितरण कि।

इस दौरान पुर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में देश विदेश से आनेवाले कांवरिया पाव पैदल यात्रा देवघर तक जाते है जो हम लोग सभी कांवरियों को राजद परिवार 25 वर्षों से पूजते हैं और श्रावणी मेला के राष्ट्रीय मेला के सवाल पर कहा कि हम लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा नहीं दिया गया है, सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम के सवाल पर कहा कि सुलतानगंज का नाम भी अच्छे नाम है सुलतानगंज का नाम आतें ही अजगैवीनाथ धाम नाम आ जाता है और सुलतानगंज को अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया गया है जो हम लोग अनुमंडल का दर्जा करते रहते हैं लेकिन सरकार इस ध्यान नही दे रहीं हैं।

इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, रिंकू राज, जिला अतिपिछड़ा अध्यक्ष नट बिहारी मंडल, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, दिवाकर मंडल, मंजुर आलम, शशि रंजन सिंह, पुर्व मुखिया संतोष मंडल, दिलिप यादव, गोपाल कुमार सहित इत्यादि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।