Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अनंत व राधिका के शादी कार्ड में सबौर की बेटी माधवी मधुकर की आवाज

20240703 102605 jpg

भागलपुर। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है। अनंत अंबानी की शादी का कार्ड भी अब सामने आया है। शादी कार्ड खोलते हुए एक डिजिटल आवाज लोगों को आकर्षित कर रही है। यह आवाज सबौर की बेटी माधवी मधुकर की है। वेडिंग बॉक्स के उपर विष्णु भगवान की तस्वीर है। तस्वीर में नारायण के ह्दय में लक्ष्मी को दिखाया गया है। इस बॉक्स को खोलते हुए विष्णु मंत्र गूंजने लगते हैं।