Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अपने प्रवक्ताओं से बोले तेजस्वी – भाजपा को दे मुंहतोड़ जवाब

ByKumar Aditya

दिसम्बर 1, 2023 #Tejashwi Yadav
tejaswi yadav

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजद प्रवक्ताओं को भाजपा समेत सभी विपक्षी दलों के खिलाफ पुरजोर तरीके से एकजुट रहने और सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा-अभी नहीं, तो कभी नहीं के संकल्प के साथ तत्काल जुट जाने की आवश्यकता है। खासकर सोशल मीडिया पर। तभी भाजपा को पछाड़ा जा सकता है। कहा कि राजद ने सरकार में आने के बाद डेढ़ साल में जितने काम किए हैं, उतना भाजपा ने 10 वर्ष में भी नहीं किया है। तेजस्वी यादव के आवास पर गुरुवार को राजद के सभी प्रवक्ताओं की बैठक हुई। तबीयत खराब होने के कारण बैठक में तेजस्वी सिर्फ 2-3 मिनट ही शामिल हो सके। अपने संक्षिप्त संबोधन में निर्देश दिया कि जिला से लेकर राज्य स्तर के सभी प्रवक्ताओं को ट्विटर(एक्स) एवं फेसबुक पर अकाउंट बनाकर सक्रिय रहें। राज्य सरकार की योजनाओं, शिक्षक बहाली, नौकरी और आरक्षण जैसे मुद्दों के पक्ष में जोरशोर से प्रचार-प्रसार करें। गांव-गांव तक सरकार की उपलब्धियों को बताएं। भाजपा भ्रम फैलाती है। इसका मुंह तोड़ जवाब देने की आवश्यकता है। वहीं, पार्टी नेताओं ने कहा कि सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रसाद यादव के भाषणों का भी प्रसार-प्रचार करें। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, रणविजय साहू, शक्ति सिंह यादव, प्रो. सुबोध कुमार मेहता, प्रो. नवल यादव, एजाज अहमद, चितरंजन गगन, एजया यादव, सारिका पासवान, मृत्युंजय तिवारी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, राजेश यादव, सभी जिला के प्रवक्ता सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading