पटना पुलिस ने 10 जुलाई को कंपनी कर्मी से हुए लाखों की लूट का खुलासा कर दिया है। मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके में बीते 10 जुलाई को बाला जी एग्रोटेक कंपनी के कर्मी रोहित से 3 लाख 30 हजार और लैप टॉप की लूट की घटना का शिकायत दर्ज कराया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि इस झूठे लूट का षड्यंत्र रचने वाला रोहित बाला जी एग्रोटेक कंपनी के कर्मी द्वारा रचा गया था जिसके द्वारा आवेदन में 3 लाख 30 हजार की लूट की बात लिखी गई थी।
वहीं बाला जी एग्रोटेक कंपनी के मालिक से लूट की पूछताछ में 10 लाख के लूट की बात कही गई, जिसके बाद पीड़ित बने रोहित से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद इस झूठे लूट के षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस ने 10 लाख लूट के रूपयों की बरामदगी के साथ ,5 मोबाइल ,एक कार,और एक बाइक को बरामद किया है।
पटना पूर्वी एसपी ने कहा की बालाजी एग्रोटेक कंपनी के कर्मी राहुल ने रुपए को गबन करने के लालच में झूठे लूट का षड्यंत्र अपने साथियों के साथ दानापुर में प्लानिंग की और 10 जुलाई को गिरफ्तार राहुल कलेक्शन के 10 लाख लेकर निकला और प्लानिंग के तहत उससे लूट की घटना को अंजाम दिया गया।