DarbhangaBihar

अपराधियों के ऊपर सरकार का कोई इकबाल नहीं, बिहार में शासन प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं – उदय शंकर चौधरी

Google news

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की देर रात निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या की घटना के बाद विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। बुधवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित कई नेताओ ने मुकेश सहनी के पैतृक आवास पहुंचकर मुलाकात कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया।

वही उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से शासन व्यवस्था फिसल रही है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन कुछ ना कुछ आपराधिक घटनाएं घट रही है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। ये लोग पहले हम लोग पर जंगल राज का आरोप लगाते थे। अब क्यो नही कुछ बोल रहे है। मुकेश सहनी के पिता की जिस प्रकार निर्मम हत्या की गई है। उसकी व्याख्या ही नहीं की जा सकती है। शासन प्रशासन मैं भय नाम की कोई चीज नहीं है। इकबाल खत्म हो गया है। हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं की आम जनता को सुरक्षा की गारंटी दे।

बताते चले कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का शव मंगलवार की अहले सुबह मिली। जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुशंधान शुरू करते हुए मकान के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे फुटेज के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।

वहीं दूसरी तरफ जिस तालाब में जीतन सहनी का संदूक मिला था। उस तालाब के पानी को बाहर निकाल कर उसकी भी तलाशी ले रही जा रही है। ताकि हत्या में शामिल हथियार को बरामद किया जा सके।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण