अप्रैल को मिलने वाली है इन राशियों को खुशखबरी, जानें आज का राशिफल

IMG 1504 2

आज 5 अप्रैल, 2024, शुक्रवार का दिन हैं।अगर आप दिन की शुरुआत राशिफल देखकर करते हैं तो आपका दिन अच्छा जाता है।

आज 5 अप्रैल, शुक्रवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

मेष दैनिक राशिफल:मेष राशि वाले जातकों को आज भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. धन लाभ होगा. सेहत बेहतर रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. अगर कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो आज का दिन शुभ है. काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. ये यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 88 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृष दैनिक राशिफल:वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ साबित होगा. आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बनेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन शुभ है. धन लाभ होगा. गाय को हरा चारा खिलाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल:मिथुन राशि वाले आज कोई भी फैसला लेने से पहले सोच विचार कर लें. अगर काम के सिलसिले में कहीं यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अभी के लिए टाल दें. अपनी बात किसी से भी शेयर न करें. वाद-विवाद से दूर रहें. सेहत का ध्यान रखें. जरूरतमंद की मदद करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है ।

कर्क दैनिक राशिफल:कर्क राशि वाले जातकों को आज बेहद सावधान रहने की जरूरत है. आज कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. अधिक खर्च करने से बचें वरना इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद से दूर रहें. घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है।

सिंह दैनिक राशिफल:सिंह राशि वाले जातकों को आज भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कई दिनों से अटका हुआ कार्य आज पूरा हो जाएगा. धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. सेहत में सुधार होगा. घर में खुशी का माहौल रहेगा. मां लक्ष्मी की आरती करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 83 प्रतिशत साथ दे रही है।

कन्या दैनिक राशिफल:कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है. घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. आर्थिक लाभ मिलेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है. माथे पर चंदन का टीका लगाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 84 प्रतिशत साथ दे रही है।

तुला दैनिक राशिफल:तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. कई दिनों से अटका हुआ कार्य आज पूरा हो जाएगा. धन लाभ होगा. आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है. व्यापारी लोग में फायदा होगा. सेहत बेहतर रहेगा. नौकरीपेशा लोगों  को प्रमोशन या नई नौकरी के योग बन रहे हैं. जरुरतमंदों को केले बांटे. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 88 प्रतिशत साथ दे रही है। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल:वृश्चिक राशि वाले जातकों को आज कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. कड़ी मेहनत के बाद आपको सफलता जरूर मिलेगी. सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद से दूर रहें. किसी अजनबी पर भरोसा न करें. मां लक्ष्मी की पूजा करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 65 प्रतिशत साथ दे रही है।

धनु दैनिक राशिफल:आज काम करने और मुनाफा कमाने का दिन है. इंवेस्टमेंट करना भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है. अपने काम को आगे बढ़ाने की सलाह किसी समझदार से लें. आय के नए साधन मिलने के आज प्रबल योग नज़र आ रहे हैं. माथे पर चंदन का टीका लगाकर निकलें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

मकर दैनिक राशिफल:किसी करीबी दोस्त से आज आप संभलकर रहें. आपके सीक्रेट शेयर कर सकते हैं. बिगड़े काम बनने की उम्मीद है लेकिन वो काम आप खुद सफल करने की कोशिश करेंगे तभी आपकी बात बन सकती है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है।

कुंभ दैनिक राशिफल:आज धोखा देने की प्रवृति वाले लोगों से सावधान रहें. आपने रुपये पैसे संभालकर रखें. किसी का भला करने की जरूरत नहीं है. काम पर फोकस करना आपको तरक्की की ओर लेकर जाएगा.दिन की शुरुआत अच्छी खबर से हो सकती है. लक्ष्मी माता के मंत्रों का जाप करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

मीन दैनिक राशिफल:जीवन के कई बड़े फैसले लेने में आज आपको आसानी होगी. अपने बड़ों की सलाह का पालन करें. घर में खुशियां आने का समय है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. कोई नया कार्य अगर आप आज शुरु करते हैं तो आने वाले भविष्य में आपको उसका दोगुना फायदा भी मिल सकता है. आज देवी लक्ष्मी की पूजा करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।