CricketNationalSportsTOP NEWSTrending

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हुए विराट कोहली, सामने आई बड़ी वजह

अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी20 से विराट कोहली बाहर हो गए हैं।वह पर्सनल रिजन की वजह से बाहर हुए हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल (11 जनवरी) मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे वक्त बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा फिर से टी20 में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे, लेकिन विराट कोहली पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे।

पहले टी20 मैच से बाहर हुए Virat Kohli

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल द्रविड़ ने इस दौरान अपडेट दिया कि विराट कोहली पहले मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे. हेड कोच ने बताया कि कोहली किसी निजी कारण के चलते पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें विराट कोहली ने आखिरी बार टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली थी. इसके बाद से वह टी20 इंटरनेशनल से दूर थे।

टी20 के किंग हैं विराट कोहली 

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं. वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 2022 एशिया कप के दौरान खेला था. इस मैच में विराट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. ये टी20 में उनका बेस्ट स्कोर भी है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी