NationalCricketSportsTrending

अफगानिस्तान ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य, गुलबदीन ने लगाई फिफ्टी

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 173 रनों का टारगेट सेट किया है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खएला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत भले ही अच्छी ना रही हो, लेकिन उन्होंने भारत के सामने 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया है. अब यदि भारत को सीरीज पर कब्जा करना है, तो टीम इंडिया को ये लक्ष्य हासिल करना होगा।

अफगानिस्तान ने दिया 173 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, क्योंकि तीसरे ही ओवर में रहमनुल्लाह गुर्बाज 14(9) पर आउट हो गए. फिर कप्तान इब्राहिम जारदान 8 (10) पर चलते बने. तीसरा विकेट गुलबदीन नाइब के रूप में गिरा, जो 57(35) रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में गुलबदीन ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. अजमतुल्लाह ओमरजई 2, मोहम्मद नबी 14, नजबुल्लाह जादरान 23, करीब जनत 20(10), नूर अहमद 1(2), मुजीब उर रहमान 21(9) और फजलहक फारुकी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस तरह अफगानिस्तान की टीम 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा अच्छा

भारत की ओर से शुरुआत में कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली, लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए. अर्शदीप सिंह ने 3, रवि बिश्नोई – अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट और शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम किया. बताते चलें, भारत के पास 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त है. यदि रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतने में कामयाब होती है, तो भारत 2-0 से सीरीज जीत लेगा।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी