लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा गठबंधन का 400 पार सीटों पर कामयाबी हासिल करना तय है। इस बार दक्षिण में भी जोरदार खिलेगा कमल। भाजपा-टीडीपी और जनसेना गठबंधन आंध्रप्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करेगा। दक्षिण भारत में भी मोदी की लहर है और यहां के लोग उन्हें तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं। शाहनवाज हुसैन ने विजयवाड़ा में भव्य रोड शो के बाद प्रेस कांफ्रेस में ये बातें कहीं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता ने विकसित भारत और विकसित आंधप्रदेश के लिए भाजपा गठबंधन को अपार मतों से जीत दिलाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मैं दूसरी बार चुनाव प्रचार के लिए आंध्र प्रदेश आया हूं और जो माहौल मैं यहां देख रहा हूं, उसके साफ संकेत हैं कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ आँध्र प्रदेश की सभी 25 सीटें जीतेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और विजयवाड़ा के एनडीए प्रत्याशी वाई एस चौधरी जी के लिए विजयवाड़ा में भव्य रोड शो किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा की सभी सीटों पर तो भाजपा गठबंधन की जीत होगी ही, आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी । चंद्र बाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी। भाजपा-टीडीपी और जनसेना गठबंधन आंध्रप्रदेश में बहुमत हासिल करेगा।
आंध्र प्रदेश में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।