अब ऑटोमैटिक मशीन से चटकारे लेकर खाइए गोलगप्पे

20240717 111312

बेंगलुरू, एजेंसी। भैया, जरा मीठा ज्यादा बनाना या तीखा कम वाला फंडा जल्द ही गायब होने वाला है। बेंगलुरू में ठेले की जगह अब ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन लगाई गई है जिससे गोलगप्पे खाने का मजा लिया जा सकता है। सोशल मीडिया पर मशीन की चर्चा हो रही है।

‘व्हाट द फ्लेवर’ नामक इस मशीन पर लिखा है- ‘ऑटोमैटिक पानीपूरी’। यहां एक महिला स्टाफ को रखा गया है। गोलगप्पे और उसकी फिलिंग वही तैयार करती हैं। मशीन में सेंसर वाले पाइप लगे हैं जिससे ग्राहक अपनी पसंद के फ्लेवर वाला पानी ले सकते हैं। इस मशीन में पाइप के साथ सेंसर लगाए गए हैं, जिससे उसके नीचे आने वाले गोलगप्पे के प्लेट में पानी आता है।

स्टाफ देगा पानी पुरी

आप जिसके साथ चाहें आराम से गोलगप्पा खा सकते हैं। इसकी तस्वीर X के हैंडल @benedictgershom पर शेयर किया गया है। तस्वीर में आप देखेंगे कि मशीन के साथ महिला स्टाफ भी बैठी हुई है और पानी के लिए सेंसर वाले पाइप भी साफ नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘एचएसआर 2050 में जी रहा है।’

वायरल हो रहा पोस्ट

यह पोस्ट इस कदर वायरल हो रहा है कि इसे अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि ऐसी मशीन उन्होंने गुजरात, लखनऊ जैसे शहरों में देखा है। हालांकि, लोगों को यह आइडिया काफी पसंद आ रहा है। वैसे, क्या आप ऐसे गोलगप्पा खाना पसंद करेंगे? अपनी राय कमेंट करें।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts