Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अब कंप्यूटर के जरिये होगी यूजीसी-नेट की परीक्षा, NTA ने बदला फैसला

ByKumar Aditya

जून 30, 2024
Ugc net exams scaled

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि यूजीसी नेट की फिर से होने वाली परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। 18 जून को आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से एक दिन बाद यानी 19 जून को रद्द कर दी गई थी।

एनटीए ने दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।एनटीए ने कहा, यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा पहले पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की गई थी। यह अब सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कई पालियों में आयोजित की जाएगी। एनटीए अब तक सीबीटी मोड में असिस्टेंट प्रोफेसरशिप, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी प्रवेश के लिए यूजीसी नेट आयोजित कर रहा था।