अब जल्द शुरू होगा दरभंगा AIIMS का निर्माण कार्य, केंद्र को बिहार सरकार ने सौंपी 150 एकड़ जमीन

IMG 3342 jpeg

पटना के बाद दरभंगा में AIIMS के निर्माण कार्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। करीब 200 एकड़ में दरभंगा के एकमी शोभन बाईपास में एम्स हॉस्पिटल बनेगा। बहुत जल्द अब इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।

बिहार सरकार ने केंद्र को 150 एकड़ जमीन का पेपर सौंप दिया है। वही जल्द ही 37 एकड़ जमीन और उपलब्ध करवाई जाएगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) के निर्माण के लिए 150 एकड़ जमीन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा ने 150 एकड़ जमीन का कागजात दरभंगा एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद को सौंप दिया है। अब एम्स का निर्माण कार्य बहुत जल्द ही शुरू किया जाएगा। बाकि जमीन भी एक हफ्ते के भीतर उपलब्ध करा दिया जाएगा।