अब बिहार के किशनगंज में मारिया नदी पर बना पुल ढहा

20240628 111615

अररिया, सीवान और मोतिहारी के बाद अब किशनगंज जिले में भी एक पुल ध्वस्त हो गया है। दरअसल, जिले के बहादुरगंज प्रखंड के बांसबाड़ी श्रवण चौक पर मारिया नदी पर बना एक पुल भारी बारिश के बीच ढह गया। पुल को जोड़ने वाला एप्रोच पथ भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, पुल के टूट जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।

नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल टूटा

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मारिया नदी पर वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25 लाख रुपए की लागत से बना 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पुल का निर्माण कराया गया था। बुधवार को नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल का पहुंच पथ कटाव के कारण टूट 10 दिन के अंदर गिरा चौथा ब्रिज

वहीं, इस मामले पर किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बांसबाड़ी में सीओ, एसएचओ और बीडीओ ने घटनास्थल का दौरा किया था। मैंने उन्हें एप्रोच रोड का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। पिछले कुछ दिनों में बारिश कम हुई है। हम पुल के जीर्णोद्धार का काम जल्द से जल्द पूरा करेंगे। बता दें कि बिहार में बीते 10 दिनों में चौथा पुल भरभराकर ढह गया है ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.