यदि आपकों स्टेशन पहुंचने में देरी हो रही है और काउंटर से टिकट नहीं कटा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मालदा डिवीजन में अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से आप आसानी से जनरल टिकट कटा सकते हैं।
एप के माध्यम से टिकट कटाने के पश्चात पेंमेंट को भी क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए मालदा डिवीजन के स्टेशनों पर व्यवस्था कर दी गई है। पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। रेल यात्रियों को एटीवीएम में कई विधि करते हुए स्कैन कर पेमेंट करने की सुविधा थी, लेकिन अब मोबाइल पर कहीं भी बैठे-बैठे लोग जनरल टिकट कटा सकते हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन पर लगने वाली लंबी लाइनों से मुक्ति मिलेगी।
यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सभी स्टेशनों के लिए अलग-अलग क्यू आर कोड मालदा डिवीजन से जारी कर दिया गया है। एप पर जगह का नाम देते ही क्यू आर कोड का ऑप्शन आ जाएगा। इससे आसानी से लोग टिकट ले सकेंगे।