अब रामलला के साथ सेल्फी ले सकेंगे रामभक्त!
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लगभग 6 महीने पूरी हो चुके हैं। रामलला के विराजमान होने के बाद अब तक करीब 2 करोड़ से ज्यादा रामभक्त अयोध्यानंदन के दर्शन कर चुके हैं। आलम यह है कि अभी भी प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। अयोध्या पहुंच रहे सभी भक्तों के मन में इच्छा होती है कि वे प्रभू राम के साथ एक तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करें। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने दर्शन मार्ग पर कई जगह सेल्फी प्वॉइंट बनाए हैं। जहां देश दुनिया से आने वाले राम भक्त प्रभु राम के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि पथ पर दो सेल्फी पॉइंट बनवाए हैं, जिसे गर्भ गृह की तरह ही सजाया और संवारा गया है।
राम मंदिर में मोबाइल बैन
राम मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की ओर से यह सुविधा शुरू की गई है। बताते चलें प्रभु राम के विराजमान होने के बाद नवनिर्मित मंदिर में राम भक्त कुछ दिनों तक मोबाइल ले जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे सुरक्षा कारण से मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामलीला के परिसर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध है। मंदिर परिसर में फोटो और सेल्फी लेने से दर्शन में श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने मोबाइल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया था। लेकिन, अब राम जन्मभूमि पथ पर राम भक्तों के लिए दो जगहों पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। कई और जगहों पर भी सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की तैयारी चल रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.