राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों व जिला अस्पतालों में अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम होगा। पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा द्वारा सरकार को लिखे पत्र के आलोक में गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है।
दरअसल, भाजपा विधायक ने 15 नवंबर, 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए बिहार सरकार को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम हो सकता है। जिन अस्पतालों में जरूरी संसाधन हैं, वहां रात में भी पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जा सकती है।
केंद्र सरकार ने कहा था कि कई अस्पतालों में रात में पोस्टमार्टम हो रहा है। राज्य सरकारों को अपने स्तर से जरूरी व्यवस्था करनी चाहिए। चूंकि अस्वाभाविक मौत, दुर्घटना, आपदा या हत्या के मामलों में पोस्टमार्टम की आवश्यकता होती है।
अभी शाम चार बजे के बाद शव परीक्षण नहीं होता है, इसके लिए दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम की अनुमति से कई बार रात में भी पोस्टमार्टम कराया जाता है।