Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अभद्र टिप्पणी मामले में केस दर्ज, शहीद की पत्नी पर किया था विवादित

ByKumar Aditya

जुलाई 14, 2024
Captain Anshuman singh scaled

कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह पर ‘एक्स’ पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने एफआईआर दर्ज की है।

दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन’ यूनिट को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मामले में शिकायत दी थी। इस संबंध में सीआरपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हैंडल के बारे में जानकारी मांगी है।

यह है मामला : दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल एक मीडिया पर यूजर ने उनकी फोटो पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया था। इसपर लोग कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे थे।