भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय के शव का रविवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। शनिवार को उसका शव आदमपुर स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में फंदे से लटका मिला था।
रविवार को एक्ट्रेस के पति चंद्रमणि भागलपुर पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चंद्रमणि ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उनकी पत्नी ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से ग्रसित थी। इस वजह से वह अवसाद में थी और उस वजह से उसने आत्महत्या कर ली। अमृता के पति ने बताया कि मुंबई में रहने के दौरान भी उसने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी बार-बार एक ही तरह की बात करती थी, हैंड वॉश करती थी तो काफी देर तक करती रहती थी।
जोगसर थानेदार इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वाले भी किसी प्रकार का आरोप किसी पर नहीं लगा रहे। ऐसे में यूडी केस दर्ज किया जाएगा। अन्नपूर्णा ने चंद्रमणि से प्रेम विवाह किया था। हालांकि अमृता के सोशल मीडिया के स्टैटस को लेकर भी जांच की जा रही है। उसके मोबाइल को भी पुलिस ने जांच के लिए जब्त किया है।
क्या है ओसीडी, क्या हैं इसके लक्षण
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि ओसीडी एक तरह की मानसिक बीमारी है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के मन में एक ही तरह के विचार बार-बार आते हैं। ज्यादा साफ-सफाई करना, चीजों को गिनना, बार-बार हाथ धोना आदि भी इसके लक्षण हैं। इसके अलावा अन्य लक्षण की बात की जाए तो इस बीमारी से ग्रसित लोग डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। अमृता के पति ने बताया कि इस बीमारी को लेकर उसका इलाज भी कराया जा रहा था।