दक्षिण कश्मीर हिमालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जा रही वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले दिन शनिवार को 13,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन किए।
तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की यात्रा शुरू करने के लिए बालटाल और नुनवान में दो आधार शिविरों से रवाना हो चुका है। यह यात्रा 48 किमी लंबे नूनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किमी लंबे बालटाल मार्ग से शुरू हुई। एक अधिकारी ने बताया कि पहले दिन 13,736 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।
मोदी ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबा बर्फानी के दर्शन कर शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार होता है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पवित्र अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर सभी तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।